साक्षात्कार
विवेक दत्त मथुरिया
मथुरा (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। फ़िल्म निर्माण एक टीम वर्क है। फ़िल्म में हर व्यक्ति की अपनी एक अहम जिम्मेदारी के अनुरूप भूमिका होती है। फ़िल्म निर्माण से पहले किरदारों के चयन में कास्टिंग डायरेक्टर की भूमिका सबसे अहम होती है।
यह बात फ़िल्म ‘द सीक्रेट ऑफ़ देवकाली’ के कास्टिंग डायरेक्टर श्रद्धा श्रीवास्तव और सोहन ठाकुर ने ‘ब्रज ब्रेकिंग डॉटकॉम’ से विशेष बातचीत में की। कास्टिंग के क्षेत्र में श्रद्धा सोहन एक जाना पहचाना नाम है दोनों ही लोग बड़ी फिल्में, धारावाहिक, एड फ़िल्म, वेब सीरीज के लिए किरदारों का चयन कर चुके हैं।
बिहार के दरभंगा से चलकर अपने संघर्ष और जौहरी जैसी पारखी नजर के हुनर से कास्टिंग की दुनिया में मुकाम हासिल किया है। लोकप्रिय धारावाहिकों में उड़ान और प्रतिज्ञा, मधुबाला, रंग रसिया, अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो, खामोशियाँ, सावधान इंडिया, संस्कार, बड़ी बहू, ये वादा रहा, सावित्री, कैरी, किचन चैंपियन, जैसे दर्जनों धारावाहिकों के किरदार लोगों के स्मृति पटल पर छाए हुए हैं।
आने वाली फिल्मों में कास्टिंग को लेकर जानकारी देते हुए श्रद्धा और सोहन ठाकुर ने बताया कि महत्वाकांक्षी फ़िल्म दयानद सरस्वती के लिए महत्वपूर्ण किरदारों के लिए कलाकारों को कास्ट किया है। उन्होंने ने बताया इस वक्त फिल्म की शूटिंग देहरादून में चल रही है और इस फ़िल्म की लॉन्चिंग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। सोहन ने आगे चर्चा करते हुए बताया कि जिन बड़ी फिल्मों को कास्ट किया उनमें स्वामी दयानंद सरस्वती, गुड्डू की गर्लफ्रेंड हैं, बबलू बैचलर, मुन्ना और मुन्नी की शादी शामिल हैं।
वेब सीरीज में कास्टिंग को लेकर बताया कि चर्चित वेब सीरीज में माथुरी टाकीज, पॉइजन आदि शामिल हैं। इस वक्त आठ वेब सीरीज के लिए कास्टिंग कर चुके हैं, ये बड़े बजट की वेब सीरीज जल्द ही दर्शकों के सामने होंगी। एड फिल्मों में सलमान खान, रणबीर कपूर, दिशा पाटनी, गुलशन ग्रोवर, पूजा गौर ने काम किया है। बातचीत अभिनेता और कॉस्टिंग डायरेक्टर वेद भारद्वाज ‘मिन्टू’ भी मौजूद रहे।