आगरा (विज्ञप्ति)। गांधी के बंदर बनने की सीख दे रहे थे गांधी जी के तीन बंदर। जब इन तीन बंदरों ने अपनी तोतली भाषा संदेश दिया तो वहां उपस्थित लोग भी दांतों तले उंगली दबा बैठे। कालिंद्री विहार शिवानी धाम फेस टू स्थित साईं किड्ज़ स्कूल दो अक्टूबर पर लाल बहादुर शास्त्री व गांधी जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रिसिंपल नूतन सिंह ने गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद पीजी क्लास के बच्चों ने लाल बहादुर शास्त्री व गांधी जयंती के अवसर पर तीन बंदर लघु नाटिका प्रस्तुत की। बंदर बने माधव ने बुरा मत बोलो का संदेश दिया, दित्या ने बुरा मत सुनो का संदेश दिया और रियांश ने बुरा मत देखो का संदेश दिया। वहीं गांधी बनी ज्योति ने बुरा मत देखो बुरा मत सुनो बुरा मत बोलो का संदेश जब अपनी तोतली भाषा में दिया तो स्कूल में हॉल तालियों से गूंज उठा। छोटी सी उम्र में बड़े संदेश देते बच्चों को देख उनके पेरेंट्स भी खुश हो रहे थे। वहीं गांधी जी के संदेश को स्वच्छतो बढ़ाते हुए सुबह स्कूल के सामने पार्क व आस-पास के क्षेत्र को भी स्वच्छ कर स्वच्छता का भी लोगों को संदेश दिया था। स्वच्छता कार्यक्रम में मृदुल सिंह, पलक सिंह, गोविंद शर्मा ने अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधक द्वारा बच्चों को बिस्कट प्रदान कर उन्हें शुभ आर्शीवाद प्रदान किया। स्कूल टीचर शिल्पी, प्रज्ञा ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।
Related Stories
September 7, 2024
September 3, 2024