
दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ करते प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण व पूर्व एमएलसी जगत सिंह।
-रतिराम महाविद्यालय में हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम
-वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं ने दी प्रस्तुति
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। शिक्षा एक ऐसा धन जिसे कोई भी नहीं बांट सकता है। शिक्षा के साथ छात्र व छात्राओं में संस्कार होना भी बहुत जरूरी है। यह बात प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने रतिराम शिक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में कही।
मंगलवार को नंदगांव बरसाना रोड पर स्थित रतिराम महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण व पूर्व एमएलसी जगत सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस दौरान रतिराम महाविद्यालय व पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के दौरान मयूर नृत्य, होली, लोकगीत आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति छात्र छात्राओं द्वारा की गई। कार्यक्रम से पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण द्वारा विद्यालय परिसर में सरपंच चौधरी रतिराम की मूर्ति का अनावरण किया गया। वहीं छात्र छात्राओं के बाइक साइकिल खड़ी करने के लिए टीनशेड का भी उद्घाटन फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम में बोलते हुए कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहकि रतिराम शिक्षा समिति ने बरसाना क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाया है। आज बरसाना क्षेत्र के बेटियां रतिराम महाविद्यालय से स्नातक तथा डिग्री की पढ़ाई पढ़ रही है।
कार्यक्रम में एमएलसी ओमप्रकाश ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय, महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी, कोसी चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी, रतिराम शिक्षा समिति की प्रबंधक ममता चौधरी, समाजसेवी शोभाराम शर्मा, सहकारी संघ के चेयरमैन प्रीतम प्रधान, अमरनाथ महाविद्यालय मथुरा के प्रधानाचार्य अनिल बाजपेयी, रतिराम महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार, रतिराम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एमके गुप्ता आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान रतिराम शिक्षा समिति के डायरेक्टर मनोज फौजदार द्वारा सभी अतिथियों का तुलसी का पौधा तथा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। वहीं कार्यक्रम का संचालन अमितोष शर्मा द्वारा किया गया।
