साक्षात्कार
विवेक दत्त मथुरिया
मथुरा (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। रामकृष्ण धाकड़ टेलीविजन, थिएटर और फ़िल्म अभिनेता हैं। उन्होंने लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों के अलावा फिल्मों में भी अपने अभिनय से पहचान पाई है। थियेटर में शानदार अभिनय के लिए मध्य-प्रदेश के राज्यपाल के द्वारा स्वर्ण पदक से नवाजा जा चुका है।
धाकड इस वक्त फ़िल्म ‘द सीक्रेट ऑफ देवकाली’ में हीरो नीरज चौहान के मित्र शैलेन्द्र की भूमिका निभा रहे हैं। रामकृष्ण धाकड़ ने यह बात मथुरा में फिल्म देवकाली की शूटिंग के दौरान ब्रज ब्रेकिंग डॉटकॉम से विशेष बातचीत में कहीं। उन्होंने अपनी अभिनय यात्रा की चर्चा करते हुए बताया कि भोपाल से ड्रामेटिक्स में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की है।
मध्यप्रदेश के गांव उदयपुरा से निकलकर थियेटर, टेलीविजन धारावाहिकों से होते हुए मुंबई फ़िल्म इंड्रस्टी में एंट्री की और अपने टेलेंट के दम पर आज बढ़ी फिल्मों में काम कर रहे हैं। रामकृष्ण धाकड़ ने कई फिल्मों में काम किया है। अभिनय की अपनी विचित्र शैली के लिए जाने जाते हैं। अमर कौशिक निर्देशन में 2018 में बनी फ़िल्म ‘स्त्री’ में शानदार अभिनय से खास पहचान मिली। विक्रमादित्य मोटवाने द्वारा निर्देशित “भावेश जोशी (सुपर हीरो)” भी किया है।
कई टीवी शो, कुंडली भाग्य, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, बाल वीर, गंगा, बाल गोपाल करे धमाल, जमाई राजा, दीया और बाती में अभिनय किया है। बालवीर में जुगनू भैया की भूमिका निभाई थी शिक्षा मंडल वेब सीरीज में मंगल सिंह का दमदार किरदार निभाया था स्त्री 2 में राजकुमार राव के एसिटेंट राम का किरदार निभा रहे हैं। फ़िल्म देवकाली में अपने अभिनय को लेकर धाकड़ ने भरोसा जताया है कि फ़िल्म दर्शकों को मेरा अभिनय जरूर पसंद आएगा।