बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बरसाना देहात एवं प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर के छात्रों के लिए स्मार्ट एलईडी की घोषणा नंदगांव मंडल भाजपा के नेताओं द्वारा की गई।
प्राथमिक विद्यालय बरसाना देहात में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष रनवीर ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। मंडल अध्यक्ष रनवीर ठाकुर ने विद्यालय में बेहतर पढाई के लिए एक स्मार्ट एलईडी देने की घोषणा की। साथ ही कहा कि विद्यालय में जो भी काम की कमी है उसको जल्दी ही दूर कराया जाएगा।
साथ ही प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर में इस स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि ओबीसी मोर्चा भाजपा नंदगांव मंडल के अध्यक्ष बबलू बघेल ने स्कूल की पढ़ाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए इस पावन अवसर पर बच्चो को पढ़ाई के लिए स्मार्ट एलईडी देने की घोषणा की। प्रधानाध्यापक प्रभात शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष हरीश हंस बघेल, कैलाश बघेल आदि उपस्थित रहे।