बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा अखण्ड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रिया कुंड पर दीपदान भी किया गया।
सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में स्वन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विभाजन विभीषिका के दिन स्वयंसेवकों द्वारा प्रिया कुंड पर दीपदान किया और भारत माता का पूजन कर आरती की। इस अवसर पर विभाग बौद्धिक प्रमुख उपेंद्र ने बताया कि 14 अगस्त को हम विभाजन विभीषिका के रूप में मनाते हैं जो आजादी हमें 15 अगस्त को मिली उससे पहले अर्ध रात्रि को देश का विभाजन कर दिया गया। जो पहले अखंड भारत हुआ करता था उसके खंड खंड कर दिए गए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अखंड भारत का संकल्प लेकर गांव-गांव पहुंचकर अखंड भारत दिवस के रूप में कार्यक्रम का आयोजन करता है। यह हमारा संकल्प है कि जब तक अखंड भारत नहीं बनता तब तक यह कार्यक्रम जारी रहेंगे। इस अवसर पर घनश्याम शर्मा, गौरव शर्मा, पूर्व सभासद लक्ष्मण सिंह, श्याम विजय, विष्णु खंडेलवाल, विवेक अग्रवाल, चंदन यादव, सागर राजपूत, प्रिया शर्मा, राज यादव आदि उपस्थित रहे।