मथुरा (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। वृक्षारोपण पर्यावरण का प्राण है और जो मानव के लिए उपयोगी है। यह विचार रविवार को ईसापुर में समाधान फील एंड हील ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में वक्ताओं ने व्यक्त किए।इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा इस क्ष्रेत्र में सौ पौधे रोपे गए। पौधा रोपण के बाद ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों को सिले हुए वस्त्र और साड़ियों का भी वितरण किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवदत्त चतुर्वेदी ने संस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समाधान फील एंड हील ट्रस्ट एक स्वैच्छिक संगठन है, जो मानसिक स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करता है। इस मौके पर समन्वयक हर्षवर्धन मंगल, सचिव अनुजा चतुर्वेदी, देवेश चौधरी, दीपक पाठक, रामस्वरूप, सोनू पंडित आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन देवेश चौधरी द्वारा दिया गया।
Related Stories
September 7, 2024
September 3, 2024