बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के दौरान 30 अक्तूबर 1990 को अयोध्या में अपने प्राण गंवाने वाले रामभक्तों की स्मृति में बरसाना प्रखंड के विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान 37 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
शनिवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल बरसाना प्रखंड के तत्वावधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन वर्ष 1990 में 30 अक्तूबर को अयोध्या में राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के दौरान अपने जीवन को गंवाने वाले रामभक्तों, विशेषकर कोठारी बंधुओं की स्मृति में किया गया। रक्तदान शिविर को विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। जिला सह मंत्री गोपाल राजपूत ने बताया कि शिविर के दौरान 37 युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री उमाकांत, विभाग संयोजक हर्षित गौड़, विभाग सत्संग प्रमुख ए.के. सैनी, जिला मंत्री योगेश गौतम, जिला सह मंत्री गोपाल राजपूत, जिला संयोजक राम तोमर, लोकेश भारद्वाज, रणवीर ठाकुर, देवेंद्र अरोड़ा, कुणाल गौड़, रजत गौड़, नवल सिंह, महेश, नेत्रपाल, तेजपाल, डॉ. मुकेश, रामेश्वर, भूरा यादव, कन्हैया, देवेंद्र, लाडली पाठक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।