
जिलाधिकारी ने अधीनस्थों के साथ लिया मेला की तैयारियों का जायजा
बैठक कर एक मार्च तक सभी तैयारियां पूर्ण करने के दिए निर्देश
बरसाना( ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बरसाना स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन सभागार में लड्डू होली व लट्ठमार होली की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को एक मार्च तक अपने विभागों के कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। होली के दौरान हुरियारों के भेष में हुड़दंगियों को रोकने के लिए पास बनाए जाएंगे। बरसाना की लड्डू होली व लट्ठमार होली को भव्य व आकर्षण बनाने के लिए मेला क्षेत्र को श्री राधा कृष्ण जी की लीलाओं के चित्रण से सजाया जाएगा व नगर में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों को दो किलोमीटर पहले से रंगाई पुताई व लाइटिंग की जाएगी।
होली में श्री राधारानी जी मंदिर के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में सीढ़ियों के रास्ते से प्रवेश कराया जाएगा। सभी श्रद्धालुओं को जयपुर मंदिर मार्ग से नीचे उतारा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कस्बे में होली के दौरान किसी भी कीमत पर घटिया किस्म का गुलाल नहीं बिकना चाहिए, इसके लिए चैकिंग अभियान चलाया जाए। आकस्मिक दुर्घटना के लिए सभी प्राइवेट हॉस्पिटलों में इलाज की व्यवस्था की जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं हेतु सभी व्यवस्थाएं सुदृंढ़ होनी चाहिए। श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए व्यवस्थाएं की जाए। अधिकारियों ने मेला की व्यवस्थाओं के संबंध में बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को जोन और सेक्टर में विभाजित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि व्यवस्था इस प्रकार सुनिश्चित करे कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को भी किसी प्रकार की परेशानी न हो। पूरे बरसाना क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाए।
बरसाना और नंदगांव के हुरियारों को कोई परेशानी न हो और उनके साथ बात कर पहले से आगमन तथा निकास की व्यवस्था बनाई जाए। विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि खंभों, ट्रांसफार्मर, तारों आदि का निरीक्षण कर लिया जाए। गली एवं सड़क पर विद्युत के तार ढीले न दिखाई दें। भीड़ वाले क्षेत्रों में खंभों को 8 फीट तक प्लास्टिक से कवर कर दिया जाए। नगर निगम, पंचायत राज विभाग तथा नगर पंचायतों को निर्देश दिए कि साफ-सफाई के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में पेयजल एवं शौचालयों की भी व्यवस्था की जाए।
स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि रंगोत्सव पर पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य विभाग की टीम जगह जगह पर तैनात करे, एंबुलेस, सीएचसी व पीएचसी को एक्टिवेट करे। लोक निर्माण विभाग समस्त सड़कों को गढ्ढा मुक्त करे। पुलिस विभाग ड्यूटी पूर्व में लगाए, महिला सुरक्षा के लिए पुलिस महिला कांस्टेबल की तैनाती करे तथा पुलिस निरंतर ड्रोन कैमरा, पी.आर.वी, मोबाइल पुलिस वैन, मोटरसाइकिल आदि से गश्त करे।
लोक निर्माण विभाग बैरिकेडिंग, बैरियर, पार्किंग स्थलों का निर्माण आदि कार्यों को समयबद्ध रूप से सम्पादित कराए। बरसाना में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा खोया-पाया केन्द्र एवं सहायता बूथ संचालित करना सुनिश्चित करें। झाड़ियों की कटाई सुनिश्चित की जाए। कुंडो की सफाई एवं मरम्मत आदि कार्य समय से सम्पादित कराना सुनिश्चित करें। श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत पार्किंग स्थलों का चिन्हांकन करते हुए साइन बोर्ड लगाए जाए। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मिलावटी खाद्य पदार्थो हेतु नियमित चेकिंग करते रहे। दुकानदारों का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। समन्वय से अभियान चलाकर खाद्य पदार्थो की चेकिंग करे।परिवहन निगम को निर्देश दिए कि पर्याप्त मात्रा में बसों का संचालन करे। उन्होंने निर्देश दिए कि सुरक्षा के दृष्टिगत रोड़ लाइटिंग, सीसीटीवी, पीए सिस्टम आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करे। ससमय मेला क्षेत्रों में फायर / अग्निशमन के सभी मानकों को पूर्ण करे।
बैठक में पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सीढ़ियों के माध्यम से श्री राधा रानी जी मंदिर पहुंचे। उन्होंने सीढ़ियों के रास्ते में पड़ने वाली दुकानों का अवलोकन किया। उन्होंने साफ सफाई तथा प्रमुख गलियों का जायजा लिया। उन्होंने श्री राधा रानी जी मंदिर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सम्पूर्ण मंदिर का निरीक्षण किया। प्रवेश व निकास द्वारों को देखा। मंदिर को आने वाले विभिन्न मार्गों की जानकारी ली। उन्होंने कटारा चौक, सुदामा चौक, श्रीजी गेट, सफेद छतरी आदि का जायजा लिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिगुण विशेन, मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद द्विवेदी, उप जिलाधिकारी गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव, सीओ गोवर्धन आलोक सिंह, बरसाना ई.ओ. कल्पना बाजपेई, डॉ. मनोज वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।