
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। कस्बे के राधारानी मंदिर पर जाने के लिए बने राधा रानी रोप वे पर रेस्क्यू टीम के द्वारा एक मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान टीम द्वारा ऑपरेशन कर ट्रॉली में फंसे छह श्रद्धालुओं को बचाने का अभ्यास किया गया। रेस्क्यू टीम में एनडीआरफ, सिविल डिफेंस, फायर सर्विस व रोपवे के कर्मी शामिल रहे। इस दौरान एसडीएम व सीओ के साथ पुलिस टीम मौजूद रही।
शुक्रवार को बरसाना स्थित राधा रानी रोप-वे पर एक मॉक ड्रिल की गई जिससे भविष्य में किसी तरह की आकस्मिक खराबी आने की दशा में ट्रॉली में फंसे लोगों को सफलतापूर्वक बचाने का अभ्यास किया गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ के द्वितीय कमान के राजेन्द्र जोशी के नेतृत्व में 47 सदस्यीय टीम के साथ सिविल डिफेंस के एक दर्जन कर्मचारी व रोप-वे के कर्मचारियों ने ट्राली में फंसे श्रद्धालुओं को मॉक ड्रिल कर बचाने का ट्रायल कर रोप-वे कर्मचारियों को सिखाया की कैसे ट्राली में फंसे श्रद्धालुओ को तुरंत सहायता प्रदान कर बचाया जा सके। पहले ट्रायल में रोप-वे कर्मचारी के केवल दो लोगों को रेस्क्यू कर निकाल सके किंतु उनकी रस्सी फंस जाने से अन्य को नहीं निकाल सके इसके बाद एनडीआरफ राजेन्द्र जोशी के साथ 47 सदस्यीय टीम ने बचाव अभियान चलाया। एनडीआरफ की टीम ने तुरंत अपनी रस्सी डालकर शेष बचे लोगों को बचाया गया। रोपवे में फंसे श्रद्धालुओं की हालत खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के डॉक्टर मेघश्याम गौतम की टीम ने अस्वस्थ्य श्रद्धालुओं को एम्बुलेंस से हास्पीटल पहुंचाया।
मॉक ड्रिल के दौरान एसडीएम नीलम श्रीवास्तव, सीओ आलोक सिंह थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल, कस्बा इंचार्ज,अबिधेश पुरोहित, एसआई गुंजन आदि पुलिस कर्मियों के साथ फायर सर्विस के पुलिसकर्मी व फायर गाड़ी मौजूद थी।