
कलेक्टेट सभागार में डीएम ने समीक्षा बैठक में अधीनस्थ अधिकारियों को दिए निर्देश
मिलावटी खाद्य पदार्थों की कराई जाएगी सैंपलिंग
नकली गुलाल और रंग बेचने पर होगी कार्रवाई
सिंचाई विभाग कराएगा गोवर्धन ड्रेन की सफाई
मथुरा (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। बरसाना में लठामार होली मेला के दौरान सुरक्षा के चलते कस्बे के प्रमुख मार्गों और गलियों में मौजूद जर्जर मकानों का सर्वे कर उन्हें ध्वस्त कराया जाएगा। साथ ही मेला के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थ और नकली रंग व गुलाल बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। गोवर्धन ड्रेन की सफाई कराई जाएगी और रोप वे के नीचे ब्रह्मांचल पर्वत पर लाइट लगाकर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक के अधीनस्थ अधिकारियों को दिए।
मंगलवार को मथुरा के कलेक्ट्रेट सभागार में महाशिवरात्रि और होली के त्योहारों के संबंध में जिलाधिकारी चंद्र प्रताप सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में एकादशी रंगभरनी, बरसाना की लडडू एवं लट्ठमार होली, नन्दगांव की लट्ठमार होली, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा होली, श्री बांके बिहारी जी की होली, दाऊजी का हुरंगा, गोकुल छड़ीमार होली, फालैन का पंडा, संपूर्ण ब्रज में होलिका दहन जैसे कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत अधिकारियों के साथ चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निगम, सभी नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं के अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में साफ सफाई की उत्कृष्ट व्यवस्था करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को फ्लाई ओवरों की सफाई कराने, निर्माणाधीन सड़कों एवं नालों के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग के अधिकारियों को खंभों, ट्रांसफार्मर, तारों आदि का निरीक्षण करने तथा भीड़ वाले क्षेत्रों में खंभों को 6 फीट तक प्लास्टिक से कवर करने के निर्देश दिए गए। परिवहन विभाग द्वारा पिछले वर्ष 150 बसें संचालित की गई थीं, जिसके सापेक्ष इस वर्ष अधिक बसों का संचालन कराने तथा बसों की फिटनेस चेक करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने एमवीडीए एवं बीटीवीपी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बरसाना में बने रोपवे मार्ग के नीचे पड़ने वाली पहाडी पर लाइटिंग की व्यवस्था की जाये। लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि बरसाना की विभिन्न प्रमुख गलियो एवं चौकों में पड़ने वाले जर्जर मकानों का सर्वे करते हुए गिरासु भवनों को ध्वस्त कराया जाये।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी को निर्देश दिये कि नकली पनीर, मावा, दूध आदि पर पैनी नजर रखें, नियमित रूप से जागरूकता के साथ साथ सैम्पलिंग करायी जाये। सूचना मिलने पर तत्काल नकली पदार्थों को नष्ट कराया जाये तथा उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जाये। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि नकली रंग, गुलाब पर छापेमारी कार्यवाही करें तथा पकडने जाने पर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायें। जिलाधिकारी ने मन्दिरों के आस पास विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये। सिंचाई विभाग को गोवर्धन नहर की सफाई के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे, पुलिस अधीक्षक यातायात मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक केजीएस बजरंगबली, मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद द्विवेदी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण तथा मंदिरों के सेवायत भी उपस्थित रहे।