
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। सिद्धार्थ सिंह छौंकर ने राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज की चयन परीक्षा में पूरे देश में दसवां स्थान एवं उत्तर प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया।सिद्धार्थ सिंह छौंकर ने राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज की चयन परीक्षा में देश में दसवां और प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है । सिद्धार्थ के पिता हरेंद्र कुमार एयरफोर्स में विंग कमांडर के पद पर तैनात है।
विदित है कि राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून, देश में इस प्रकार का केवल एक मात्र प्रतिष्ठित कालेज है जो कि कक्षा 8 में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय स्तर पर साल में दो बार चयन परीक्षा आयोजित करता है। यह कॉलेज सन 1922 से भारतीय सशस्त्र सेनाओं में अधिकारी रैंक के लिए भविष्य के सैन्य अधिकारी तैयार करता आया है। इस कालेज में लड़कों के लिए पूरे भारत से मात्र 36 सीटें एवं लड़कियों के लिए मात्र 7 सीटें होती है । कम सीटें होने की वजह से इस प्रतिष्ठित कालेज की प्रवेश परीक्षा विद्यार्थियो के लिए अपने आप में एक चुनौती हैं। सिद्धार्थ सिंह छौंकर बड़े होकर सेना में अधिकारी बनना चाहते हैं, अतः इन्होंने इस कड़ी चुनौती को स्वीकार किया तथा दो साल के कड़े परिश्रम के बाद उनको सफलता हासिल हुई। सिद्धार्थ सिंह इस सफलता का श्रेय अपने परिवार जनों तथा अपने गुरु जनों को देना चाहते हैं । सिद्धार्थ के परीक्षा में चयन होने पर नरेंद्र अग्रवाल, डॉ. कृष्ण मुरारी गोस्वामी, डॉ. मनमोहन शर्मा, विवेक अग्रवाल, पिंटू यादव, बांके खंडेलवाल, मुरारी सैनी, दिनेश परमार, जितेंद्र परमार, धर्मवीर परमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणवीर ठाकुर, किशन चौहान, बिल्लू पंडा , नरसिंह ठाकुर, योगेंद्र छौंकर, डॉ हरशरण, बॉबी खंडेलवाल, नंदकिशोर शर्मा एडवोकेट , संजय शंकरा, डॉ राजेंद्र हंस, लीला ठाकुर और नितिन अग्रवाल आदि ने खुशी व्यक्त की और सिद्दार्थ के पिता हरेंद्र को इस कामयाबी पर फोन पर शुभकामनाएं दी।