शिविर में 150 मरीजों ने लाभ प्राप्त किया
मथुरा(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। शनिवार को मां सरस्वती अस्पातल में जेसीआई मथुरा ग्रेटर ग्रुप के तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का तकरीबन 150 मरीजों ने लाभ लिया।
आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में अस्पताल के चिकित्सको में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेश सिंह, सौंदर्य विशेषज्ञ डॉ. विनीता गुप्ता, हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित अग्रवाल, स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरंगना अग्रवाल, फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ. सुप्रिया खंडेलवाल आदि द्वारा दांतों के एक्स-रे, हड्डियों की कमजोरी की जांच, नसों की कमजोरी की जांच, बीपी, शुगर, यूरिक एसिड की जांच नि:शुल्क की जांच कराई गयी।
माँ सरस्वती अस्पताल की ओर से रितिका गोयल ने बताया कि अस्पताल का प्रयास हैं कि बेहतर स्वास्थ सेवाएं हर तबके के आखिरी व्यक्ति तक पहुचनी चाहिए इसके लिए अस्पताल हर महीने इस तरह के निशुल्क शिविर लगते रहते है। उन्होंने जेसीआई मथुरा ग्रेटर के सभी सदस्यों को पटका पहनाकर उनका ध्यनवाद किया। इसमे जेसीआई के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, सचिव किशोर मित्तल, कोषाध्यक्ष अनुराग, शालिनी अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।