मथुरा(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। सीपीआईएम के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी के निधन पर रविवार को कैंट बिजली घर पर धर्मेंद्र सभागार में कैलाश वर्मा की अध्यक्षता में सर्वदलीय शोक सभा का आयोजन किया गया।
शोकसभा में उपस्थित वक्ताओं ने कामरेड सीताराम येचुरी के निधन को सर्वहारा वर्ग, लोकतांत्रिक शक्तियों के लिए एक बड़ी क्षति बताया। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कॉमरेड येचुरी को मार्क्सवादी चिंतक, विनम्र व्यक्तित्व का संघर्षशील नेता बताया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके विचार विश्लेषण की एक अलग ही पहचान थी। मौजूदा दौर की राजनीति में उनके विचार और मार्गदर्शन की बहुत ही जरूरत थी, ऐसे में उनका चले जाना बड़ी क्षति है।
शोकसभा में श्रद्धांजलि व्यक्त करने वालो में किसान नेता दिगम्बर सिंह, कॉमरेड भागीरथ, डॉ. आरके चतुर्वेदी, साम्प्रदायिकता विरोधी कमेटी के नेता शिवदत्त चतुर्वेदी, डॉ. नंदन सिंह, सीपीआई नेता एडवोकेट गफ्फार अब्बास, सीपीआईएमएल नेता गिरधारी लाल चतुर्वेदी, एडवोकेट प्रदीप राजपूत, आप नेता रवि प्रकाश भारद्वाज, सुरेश आर्य, समाजवादी लोकमंच के सौरभ चतुर्वेदी, शहीद भगतसिंह विचार मंच के संयोजक विवेक दत्त मथुरिया आदि रहे। शोकसभा का संचालन सीपीआईएम के जिला सचिव टिकेन्द्र सिंह ‘शाद’ ने किया।