बरसाना (विज्ञप्ति)। नगर के श्री राधा बिहारी इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया साथ ही शासन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत स्वच्छता पर भी जोर दिया गया।
मंगलवार को श्री राधा बिहारी इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर देश के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधा कृष्णन को याद किया गया और उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कमल कुमार गौड़ ने बताया की पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधा कृष्णन एक महान शिक्षक और प्रख्यात दार्शनिक थे। साथ ही प्रधानाचार्य ने स्वच्छता पखावड़े के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए स्वच्छता का महत्त्व बताया।
आयोजन से पूर्व स्वच्छता पखवाड़े के कार्यक्रम के अनुसार सामाजिक सहभागिता के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय परिसर में साफ सफाई की। शिक्षक दिवस अवसर पर छात्रों द्वारा स्वयं शिक्षक की भूमिका निभाते हुए कक्षाओं में पठन-पाठन किया गया।
मध्यान्ह अवकाश के बाद विद्यालय के हाल में छात्रों द्वारा शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता चंद्रपाल द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में छात्रों को विस्तार से बतलाया गया। प्रधानाचार्य कमल कुमार गौड़ द्वारा जीवन में गुरु के महत्व के बारे में छात्रों को बतलाया गया। छात्रों द्वारा
शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक की जो भूमिका निभाई उसके बारे में अpपने अनुभव बतलाये गए।