
कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित अतिथि गण।
बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। नगर के श्री बृजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्रबंधक श्रीकांत मिश्रा को याद किया गया. आयोजन में विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए सेवानिवृत्त शिक्षकों को श्रीकांत मिश्रा स्मृति सम्मान से भी सम्मानित किया गया.
सोमवार को श्री बृजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक एवं जाने माने शिक्षाविद स्व. श्रीकांत मिश्रा की तीसरी पुण्य तिथि के अवसर पर विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि संत पंडित बाबा ने श्रीकांत मिश्रा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की. छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान आदि प्रस्तुत किए. इस अवसर छात्राओं ने रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पंडित बाबा ने धर्म के लक्षणों पर प्रकाश डाला और शिक्षा में संस्कार समाहित किए जाने की जरूरत पर जोर दिया. इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सेवानिवृत्त शिक्षक राम सिंह छोंकर, मदन मोहन शर्मा एवं यज्ञदत्त शर्मा को श्रीकांत मिश्रा स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय की कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान लाने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. विद्यालय की एक कक्षा को गोद लेकर पिछले साल साल से विद्यालय की उन्नति में सहयोग कर रही पूजा शर्मा ने विद्यालय के लिए आधा दर्जन पंखे भेंट करने की घोषणा की. इस अवसर पर राधा बिहारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कमल कुमार गौड़, पोहप सिंह लम्बरदार, पूजा शर्मा, संजय गोस्वामी एडवोकेट, प्रधानाचार्य संध्या अग्रवाल, विवेक दत्त मथुरिया, पूर्व प्रधानाचार्य लच्छन कौर, योगेंद्र सिंह छोंकर, मूलचंद छोंकर, रुक्मणी गौड़, तन्वी शर्मा, डॉ सुभाष तोमर, अमित गोस्वामी, रजनी शर्मा आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक यज्ञदत्त शर्मा ने संचालन आरती शर्मा ने किया. धन्यवाद प्रबंधक डॉ. ब्रज बिहारी मिश्रा ने दिया.
