बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। कस्बे के श्री बृजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव एवं स्व. श्रीकांत मिश्रा स्मृति सम्मान समारोह 28 अगस्त सोमवार को मनाया जाएगा. कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधक प्रो. डॉ. ब्रज बिहारी मिश्रा ने बताया इस मौके पर गत वर्षो की भांति विद्यालय के पूर्व प्रबंधक, शिक्षाविद स्व. श्री श्रीकांत मिश्रा की स्मृति में सम्मान समारोह भी मनाया जाएगा। सोमवार को होने वाले इस आयोजन में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण मुख्य अतिथि होंगे तथा पूर्व सांसद कुंवर मानवेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे. कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले कुछ लोगों को स्व. श्रीकांत मिश्रा स्मृति सम्मान से सम्मानित भी किया जाएगा.
Related Stories
December 2, 2024