वृंदावन (विज्ञप्ति)। नेत्रदान पखवाड़ा के अन्तर्गत प्रयास संस्था और 38 वां नेत्रदान पखवाड़ा डॉ श्रॉफ़ ‘आई केयर इंस्टिट्यूट के संयुक्त जागरूकता अभियान नेत्रदान महादान का आयोजन सुखदा गर्ल्स कॉलेज में आयोजित किया गया! सर्वप्रथम बच्चों को जागरूक करने हेतु चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया !तत्पश्चात बच्चों ने अपने अपने विचार नेत्र विषय को रखे! चित्र कला में प्रथम रमा, द्वितीय राधिका, तृतीय बुलबुल ठाकुर को प्रदान किये! एव सभी प्रतिभा गियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए! श्रॉफ़ ‘आई केयर इंस्टिट्यूट केडॉ प्रदीप और प्रयास संस्था के नेत्रदान महादान प्रोजेक्ट हेड गार्गी श्रीवास्तव ने नेत्रदान के महत्व को समझाया! कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष अभय वशिष्ठ, प्रधानाचार्या डॉ प्रियंका बघेल, डॉ लवानिया, डॉ सुफ़यान दानिश ,डॉ. परवीनसेन शाही ,रोशन सिंह, शारदा हर लालका, सोनिया पीहू, प्रीति अरोड़ा, कविता गुप्ता, वर्षा शर्मा आदि उपस्थित रहे!
Related Stories
October 2, 2024