जांच के बाद दी गई निःशुल्क दवा, टॉनिक, सप्लीमेंट्स
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। ब्रजवासियों औऱ श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित संस्था श्री राधारानी रसोई बरसाना धाम द्वारा नौबारी चौबारी डभाला में दस वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण और देखभाल शिविर में 117 बच्चों की चिकित्सकीय टीम द्वारा जांच की गई।
जांच के दौरान चिकित्सकीय टीम ने बच्चों औऱ उनके माता पिता को हर स्तर पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की सलाह भी दी। शिविर में जांच कर रहे मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर फरीदाबाद के डॉ. रोहित गर्ग की चिकित्सकीय टीम ने जांच के दौरान बताया कि बच्चों को कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां स्वच्छता पर ध्यान न देने के कारण और कुछ मौसमी बीमारी भी बड़ा कारण है। उपचार से ज्यादा सावधानी बेहतर होती है। शिविर के संबंध जानकारी देते हुए श्री राधारानी रसोई बरसाना धाम के संचालक ब्रजसेवी हरीश चंद्र कोहली ने बताया कि जांच के बाद सभी 117 बच्चों को उनकी जरूरत के हिसाब से दवा, विटामिन्स, टॉनिक और सप्लीमेंट्स निशुल्क प्रदान किये गये। इस मौके पर पवन गर्ग, बनवारी लाल गर्ग , राजकुमार , संदीप, अंकुर कोहली, मीनू कालरा, विनीता भाटिया, साक्षी शर्मा, विशाखा जोशी, कथा वाचक नित्यानन्द , रोहित भट्ट गोपाल बाबा आदि का सहयोग रहा।