बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिभा भौमिक ने मंगलवार को बरसाना लाडली जी मंदिर पहुँच कर राधा रानी के दर्शन किये।
बरसाना पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री प्रतिभा भौमिक का ब्रजाचार्य पीठ की ओर से दिलीप कुमार भट्ट ने स्वागत किया और अपनी अगुवाई में राधारानी के कराए। इस दौरान मन्दिर सेवायत नृत्यगोपाल गोस्वामी, अमित गोस्वामी और यश गोस्वामी ने राधा रानी की माला, प्रसादी चुनरी भेंट कर भव्य स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री का स्वागत करने वालों में समाजसेवी डॉ. सुरेश आर्य, पवन शर्मा आदि थे। केंद्रीय मंत्री ने अगली बार ब्रजाचार्य पीठ पर आने की बात कही।