ढाई आखर प्रेम यात्रा का जोरदार स्वागत
मथुरा(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। ढाई आखर प्रेम राष्ट्रीय सांस्कृतिक यात्रा की कड़ी के तहत रविवार को मथुरा इप्टा और ढाई आखर प्रेम राष्ट्रीय सांस्कृतिक यात्रा आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय उप प्रादेशिक सांस्कृतिक पदयात्रा विकास बाजार स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा से शुरू होकर भगत सिंह पार्क पर पहुंच कर सम्पन्न हुई।
गांधी प्रतिमा पर यात्रा का शुभारंभ करते हुए इप्टा के अध्यक्ष योगेश शर्मा ने ढाई अक्षर प्रेम यात्रा का संदेश को समझाते हुए कहा देश और समाज को सबसे बड़ी आवश्यकता धर्म जाति भाषा उच्च भेदभाव से उठकर प्रेम के महत्व को समझने की है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर शिवदत चतुर्वेदी, एडवोकेट गफ्फार अब्बास, गिरधारी लाल चतुर्वेदी, नरेंद्र सिसोदिया, राकेश बघेल, संगीत निर्देशक राजेश शर्मा, कवि रजनीश राज, लेखक संघ से टिकेंद्र शाद, जन सांस्कृतिक मंच से डा. धर्मराज, कुलदीप, शिल्पी, रचना सिसौदिया, व्हाइट पेपर फ्रेम थिएटर से मनोज राठौर, आरंभ नाटक शाला से आकाश शर्मा आदि उपस्थित थे।
यात्रा विकास बाजार से आरंभ होकर पुराने बस स्टैंड होते हुए हरिजन बस्ती पहुंची जहां पर महर्षि बाल्मीकि की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर गुलाब सिंह पाल, हरीश चंदेल, बृजेश गुप्ता, अनिल स्वामी, साजन चतुर्वेदी, सूर्य कांत, ऋषभ, भगवान दास, चेतना, कमल पचौरी, गंगा सिंह रितु सिंह ,ऋषिता, रितिका, मानसी राजपूत, प्रेरणा , निशा, हीरा किरणआदि ने प्रेम और सौहार्द की रचनाएं प्रस्तुत की। यह यात्रा यहां से झींगुरपुरा बस्ती पहुंची जहां पर स्थानीय निवासियों ने यात्रा का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया इस स्थान नुक्कड़ नाटक अपहरण भाईचारे का प्रस्तुत किया गया जिसमें विकास शर्मा वैभव सिंह आर्य चौधरी सौरभ पॉल साजन चतुर्वेदी पवन कुमार, याकूब शाह, दिगंबर सिंह किसान नेता, अनिरुद्ध, नरेंद्र सिसोदिया एडवोकेट, गब्बर और पप्पू आदि ने भाग लिया। यात्रा में शामिल सभी सांस्कृतिक यात्रियों के लिए झींगुरपुरा निवासियों की ओर से जलपान की व्यवस्था की गई थी यहां कार्यक्रम में मनोज राठौर, आकाश शर्मा, रूपेश इंजीनियर द्वारा प्रेम के तराने प्रस्तुत किए गए।