बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। नंदगांव मार्ग पर पीली कोठी तिराहे पर नाले के पुल का चौड़ीकरण सिर्फ एक ओर किया जा रहा है जिसके विरोध में स्थानीय अधिवक्ता ने पुल का चौड़ीकरण दोनों तरफ बराबर किए जाने की मांग की है।
विदित हो कि कस्बे में नंदगांव मार्ग पर पीली कोठी तिराहे पर गोवर्धन ड्रेन नाले पर पुल की चौड़ाई बढ़ाने का काम चल रहा है। इस पुल की चौड़ाई सिर्फ पीली कोठी वाली तरफ से ही बढ़ाई जा रही है। जबकि राधा बिहारी इंटर कॉलेज की ओर से इसे पूर्ववत रखा जा रहा है।
कस्बे के नंदकिशोर शर्मा अधिवक्ता ने मांग की है कि पहले से बने हुए पुल के दोनों ओर बराबर चौड़ाई बढ़ाई जाए जिससे यातायात का आवागमन सुगमता से हो सके। इसी नाले पर गोवर्धन मार्ग पर बने पुल का भी चौड़ीकरण किया जा रहा है और उसकी चौड़ाई पहले से मौजूद पुल के दोनों तरफ बराबर बढ़ाई जा रही है। उनका कहना है कि सिर्फ एक तरफ से चौड़ीकरण किए जाने से उस तरफ के दुकानदारों के सामने मुश्किल खड़ी हो जायेगी। अधिवक्ता नंदकिशोर शर्मा ने इस आशय से एक मांगपत्र उपजिलाधिकारी गोवर्धन को सौंपा है।