राधा बिहारी इंटर कॉलेज में मनाई गई गीता जयंती
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। नगर के श्री राधा बिहारी इंटर कॉलेज में गीता जयंती का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने गीताजी के स्वरूप पर विचार व्यक्त किए। विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने गीता के 12वें अध्याय का वाचन किया।
शुक्रवार को नगर के राधा बिहारी इंटर कॉलेज में गीता जयंती के अवसर पर बोलते हुए संस्कृत के प्रवक्ता नागेंद्र दुबे ने श्रीमद भगवद्गीता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जब जब अधर्म का प्राबल्य होता है तो नारायण का अवतरण होता है। द्वापर में जब अधर्म का प्राबल्य हुआ था तब नारायण का श्रीकृष्ण अवतार हुआ। महाभारत के युद्ध में श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश आज ही के दिन दिया था, इसीलिए आज का दिन गीता जयंती के रूप में मनाया जाता है। गीता स्वयं नारायण की वाणी है जिसमें ज्ञान, भक्ति और कर्म तीनों योगों का सामंजस्य है। महाभारत के भीष्म पर्व के 25वें से 45वें अध्याय तक यह वर्णित है। गीता एक और मोक्षपरक ग्रंथ है तो दूसरी ओर किंकर्तव्यविमूढ़ सांसारिक जीवों के लिए एक श्रेयस्कर मार्ग प्रशस्त करती है।
समारोह में पूर्व प्रवक्ता केसी चौधरी, हरिसिंह हर्ष, आरती, पंकज, पतंजलि पीठ के प्रवक्ता विजेंद्र सिंह, अंकित शेरगढ़िया आदि वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को गीता, हनुमान चालीसा, होम वर्क डायरी और पेन प्रदान किए गए। सुदामा कुटी प्रेम सरोवर के संत भक्तमाल महाराज ने सभी को आशीर्वचन किया। कार्यक्रम का संचालन गीता जयंती समारोह के संयोजक धर्मदास महाराज ने किया। धन्यवाद राधा बिहारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य केके गौड़ ने सभी का धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में श्री ब्रजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य संध्या अग्रवाल, सरस्वती ज्ञान मंदिर के प्रधानाचार्य राकेश शर्मा, गुरुकुल विद्यालय बरसाना की संचालिका सारिका गौतम, प्रवक्ता वेद प्रकाश शर्मा, अनिल शैरगढ़िया, अंकित शेरगढ़िया, गौरव शेरगढ़िया, राजेश अग्रवाल, धीरज भार्गव, महिपाल, संजय चौधरी, कविता, पूर्व प्रवक्ता डॉ. विजेंद्र सिंह, जगदीश प्रसाद गौड़, राधाकांत दास, चौधरी अजीत सिंह पहलवान, आदि उपस्थित रहे।