मथुरा(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। अजीम शायर महेंद्र प्रकाश सक्सेना का निधन। हुमा सहाब आज सदा के लिए चले गए।उनके निधन की खबर से साहित्यिक और सांस्कृतिक जगत में गहरा शोक व्यक्त किया।
हुमा साहब के निधनं की उनके शिष्य उत्कर्ष चतुर्वेदी ने ब्रज ब्रेकिंग न्यूज को दी। उनको याद करते हुए उत्कर्ष ने बताया कि जिन्हे हम और ये शहर “हुमा” साहब के नाम से जानता है। वे उर्दू गज़ल साहित्य और हमारे शहर की धरोहर थे, ये इस शहर के सभी जनवादी साहित्यकारों और प्रगतिशील तबके की क्षति है.!