(विज्ञप्ति)। दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव में दुबई की संस्था वागीश एवं एसीटी यूनिवर्सल के साथ अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका अक्षरवार्ता और कृष्ण बसंती शैक्षणिक एवं सामजिक जनकल्याण समिति ने पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी के वरिष्ठ पत्रकार सुनील सक्सेना को सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया गया।
दुबई में 8 से 12 अगस्त के समारोह का मुख्य आयोजन वहां के फाइव स्टार होटल ऑक्सीडेंटल के सभागार में आयोजित हुआ। इस समारोह में दुबई के 18 और भारत के 36 साहित्यकारों ने भाग लिया। कवि गोष्ठी और परिचर्चा के साथ दुबई में हिन्दी साहित्य की प्रगति पर भी चर्चा हुई। समारोह में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक एवं हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा एवं साहित्यकार डॉ मोहन बैरागी और फर्रुखाबाद के साहित्यकार जवाहर सिंह गंगवार को भी साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर हेमराज राठौर, भगवती प्रसाद तिवारी, संतोष सुपेकर, डॉ. प्रतीक सोनवलकर, डॉ. पंकजा सोनवलकर, राममूरत ‘राही‘, डॉ. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, डॉ. वंदना गुप्ता, डॉ. नेत्रा रावणकर, जयंत गुप्ता, विशाखा गुप्ता, नम्रता चडढा, डॉ. ज्योत्सना पांडा, मिलन पांडा, डॉ. ओमकार, डॉ. नीलम, डॉ. सपना तिवारी, डॉ. बीएल मालवीय, डॉ. बीएल चौरड़िया, डॉ. प्रभा चौधरी, कुंतला दत्ता, श्रीजा कृष्णन, डॉ. अमित कुमार आर्य, डॉ. केएल सूर्यवंशी, डॉ. गिरधर शर्मा, डॉ. सरिता देवी, वंशिका शर्मा, डॉ. बिपिन यादव को भी सम्मानित किया गया। समारोह में दुबई की साहित्यकार डॉ आरती लोकेश, आलोक शर्मा, रानी देवयानी, करुणा राठौर, भारती रघुवंशी, निशा गिरी, शब्बीर मुन्नवर, उर्मिला चौधरी, मीरा ठाकुर, स्नेहा देव, अंजू मेहता, अनु बाफना और डॉ. संजीव दीक्षित ‘बेकल‘ आदि साहित्यकारों को भी सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर विभिन्न लेखकों और कवियों की 15 से अधिक पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।