
चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी द्वारा की गई पुष्प वर्षा
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल समाज द्वारा सोमवार सुबह अखंड रामायण के समापन के बाद हवन किया गया उसके बाद सभी समाज के द्वारा अग्रसेन महाराज के चित्रपट पर मालार्पण कर पूजन किया गया। पूजन के बाद शाम को कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन का ध्वज सबसे आगे चल रहा था। लगभग 20 झांकियों के साथ निकली शोभायात्रा देखते ही बन रही थी। बैंड द्वारा मनमोहक गीतों से समां बांधा गया। इसके पीछे महाराजा अग्रसेन के 18 पुत्रों के स्वरूप 18 गोत्र के रूप में स्वरूप बग्गियों पर सवार होकर निकले। झांकी में महाराजा अग्रसेन के दिव्य स्वरूप को भी दिखाया गया। इसके अलावा राधा-कृष्ण, दुर्गा माता और लक्ष्मी की झांकी भी आकर्षक रही। हर कोई इस दृश्य को अपने मोबाइल फोन में कैद करने को आतुर दिखा।
शोभायात्रा बुद्धसेन से चलकर नए बस स्टेंड पहुंची जहां चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी और उनके साथियों द्वारा शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बांस मोहल्ला पहुंचने पर सभासद स्नेहलता द्वारा सभी स्वरूपों की आरती की गई। मुख्य बाजार में व्यापार मंडल के पूर्व नगर अध्यक्ष संजय खंडेलवाल द्वारा सभी स्वरूपों को राधा कृष्ण का चित्रपट दिया गया। शोभायात्रा मुख्य बाजार, रंगीली गली से बाग मौहल्ला होते हुए बुद्धसेन दीपचंद सरस्वती शिशु मंदिर पर शोभायात्रा का समापन हुआ।
शोभायात्रा में नगर पंचायत बरसाना चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी, भाजपा नेता तरुण सेठ, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मुकेश गोयल, नरेंद्र अग्रवाल, शंकर सेठ, नितिन अग्रवाल, तरुण अग्रवाल, केशव अग्रवाल, मनोज गुप्ता,शंभू सेठ, आकाश अग्रवाल, बनवारी गोयंका, यमुनेश गोयल, मनोज गोयल, सत्तो सेठ, शौर्य, मोंटी, गिरधारी गोयंका, चिराग, तारा सेठ, भोला सेठ, राधे श्याम बंसल, हरीश बंसल, विक्रम मंगला, पटवारी सेठ, महेश अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, ब्रजेश अग्रवाल, सोनू गोयंका, मन्नू सेठ, प्रेम चंद अग्रवाल नदगांव वाले, गिरीश बंसल, मोहित, मनीष, भोला सेठ, मदन गोयंका आदि उपस्थित रहे।
