
बरसाना बनेगा धर्मनगरी, माताजी गौशाला में दिखेगा ‘मिनी कुंभ’
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। राधारानी की नगरी में 65 हजार गौवंश के मध्य मुरारी बापू शनिवार को रामकथा का गुणगान करेंगे। एक और जहां तैयारियों की अंतिम रूप दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर माताजी गौशाला में बड़ी संख्या में कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। शुक्रवार को करीब पांच हजार श्रद्धालु बापू की कथा का श्रवण करने माताजी गौशाला पहुंच गए। वहीं हजारों श्रद्धालुओं के लिए सैकड़ों हलवाई द्वारा भोजन प्रसाद तैयार किया जा रहा है।
ब्रज के विरक्त संत रमेश बाबा के माताजी गौशाला में शनिवार से मुरारी बापू की नौ दिवसीय रामकथा का शुभारंभ होगा। उक्त रामकथा का आयोजन मुंबई के समाजसेवी और वीना डेवलपर्स के चेयरमैन हरेश एन संघवी के सहयोग से हो रहा है। मुरारी बापू की यह पहली रामकथा होगी जो हजारों गौवंश के मध्य होगी। बीस हजार श्रद्धालुओं के साथ साथ 65000 हजार गौवंश भी रामकथा का श्रवण करती नजर आएगी। वहीं रामकथा का श्रवण करने के लिए गुजरात, मुंबई, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश से श्रद्धालु माताजी गौशाला पहुंचने लगे।
शुक्रवार को करीब पांच हजार श्रद्धालु माताजी गौशाला पहुंचे। ऐसे में रामकथा में भाग लेने वाले बीस हजार श्रद्धालुओं का रोजाना भोजन प्रसाद मुंबई व मथुरा के हलवाई द्वारा तैयार किया जा रहा है। आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए मान मंदिर सेवा संस्थान के सचिव सुनील सिंह ब्रजदास ने बताया कि यह आयोजन बड़ा भव्य होने वाला है। तीन हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है। साथ ही बरसाना के सभी होटल और धर्मशालाएं फुल हो चुकी हैं। सभी श्रोताओं की हर सुविधा का ध्यान रखा जाएगा। पूज्य मोरारी बापू के ठहरने की व्यवस्था गोशाला परिसर में ही रत्नगिरि पर्वत पर एक अस्थाई आवास बना कर की गई है।