बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। अग्रवाल समाज द्वारा आरंभ की गई पंजीकरण प्रक्रिया के तहत अग्रवाल सभा बरसाना की कार्यकारिणी समिति का विस्तार किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा बरसाना के मीडिया प्रभारी केशव अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में समिति में 12 सदस्य थे, अब समाज की गतिविधियों को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से कुल 35 सदस्यों की नई कार्यकारिणी टीम गठित की गई है।
यह है अग्रवाल सभा का स्वरूप: अध्यक्ष मुकेश गोयल, महामंत्री मनोज गुप्ता, कोषाध्यक्ष शंकर सेठ, उपाध्यक्ष कमल गोयनका एवं बनवारी गोयनका, मंत्री तरुण सेठ, नितिन गोयनका, आकाश अग्रवाल (अन्नू आचार्यजी), सह मंत्री नरेश अग्रवाल, अमन अग्रवाल, हर्षित शंभू सेठ। व्यवस्था प्रमुख तारा सेठ, सह व्यवस्था प्रमुख नरेश (पिलखुवा वाले) तथा मीडिया प्रभारी केशव अग्रवाल।
समिति में चुने गए अन्य 21 सदस्य हैं —राधेश्याम, देवेंद्र, सुशील सिंघल, गुड्डू सेठजी, विक्की अग्रवाल, मुरारी, कैलाश (स्पेलर वाले), सत्तो सेठ जी, शैलू (विष्णु सेठजी), मोहित (सब्जी वाले), नरेश पटवारी जी, गिरधारी अग्रवाल, अशोक गोयनका, विष्णु (तंबाकू वाले), बन्नो हलवाई जी, प्रेम (नंदगांव), सतीश (108 कुटिया वाले), कलुआ गर्ग जी, मनोज गोयल जी, त्रिलोकी सेठ जी और राजू (मुन्ना मुनीम जी)।
सभा की ओर से मीडिया प्रभारी केशव अग्रवाल ने बताया कि नवगठित टीम समाज के विकास कार्यों, पारदर्शिता और एकजुटता की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएगी।