
कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण भी रहे साथ
यात्रा की व्यवस्था में मानमंदिर सेवा संस्थान करेगा सहयोग
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को बरसाना पहुंचे। आगामी सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा 2.0 की सफलता हेतु उन्होंने बरसाना में संत रमेश बाबा और संत विनोद बाबा से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण भी साथ रहे। बरसाना आगमन पर मानमंदिर में राधा कांत शास्त्री ने दोनों का स्वागत किया और रसीली ब्रज यात्रा पुस्तक भेंट की।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह पदयात्रा केवल बागेश्वर धाम की नहीं बल्कि पूरे हिंदू समाज की है। सनातन धर्म सबसे प्राचीन और अद्वितीय है। समाज में जातिवाद और भेदभाव को मिटाकर हमें एकजुट होना होगा।यह पदयात्रा दिल्ली से आरंभ होकर वृंदावन तक लगभग 170 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। दस दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में देशभर से दो सौ से अधिक संत और हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे। यात्रा की संपूर्ण व्यवस्था में मानमंदिर सेवा संस्थान सहयोग करेगा।
संत विनोद बाबा ने कहा कि सनातन धर्म सबको जोड़ने वाला है, इसमें जाति-पांति का कोई स्थान नहीं। वहीं संत रमेश बाबा ने इसे धर्म की बड़ी सेवा बताते हुए कहा कि नई पीढ़ी को संस्कृति से जोड़ना ही सच्ची साधना है। आशीर्वाद ग्रहण कर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह सब राधा रानी की कृपा से ही संभव है। बरसाना की धूल और संतों का सानिध्य इस यात्रा को शक्ति प्रदान करेगा।उन्होंने इस पदयात्रा को हिंदू समाज की एकता और हिंदू राष्ट्र की दिशा में अहम कदम बताया।
