
श्रद्धापूर्वक मनाई गई नारायण भट्ट जी की जयंती
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। रविवार की शाम ऊंचागांव स्थित ब्रजाचार्य पीठ पर नारद अवतार, विलुप्त ब्रज की खोज कर पुनः ब्रजोद्धार कर, बरसाना में लाडली जी, ऊँचागांव में दाऊजी रेवती जी, संकेत में राधारमण जी सहित ब्रज के अनेकों स्थानों पर विग्रहों का प्रकाट्यकर्ता श्रील नारायण भट्ट जी की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गईं।इस मौके पर भट्ट जी की समाधि पर फूल बंगला सजाया गया। भट्ट जी के आराध्य के लाड़ले ठाकुर के साथ विधिवत पूजा अर्चना के साथ नारायण भट्ट जी के वंशज ललितापीठाधीश्वर गोस्वामी कृष्णानंद भट्ट जी महाराज ने महाआरती की।
इस मौके पर साधु-संतो द्वारा भजन कीर्तन किया गया। उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को प्रवचन देते हुए ललितापीठाधीश्वर कृष्णानंद भट्ट जी महाराज ने नारायण भट्ट जी द्वारा ब्रज में किये गये भागीरथी प्रयासों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि ब्रज में आज राधाकृष्ण नाम की भक्ति का जो वैभव और समृद्ध स्वरूप दिख रहा है उसका श्रेय नारद अवतार ब्रजाचार्य श्रील नारायण भट्ट जी को जाता है। दक्षिण से आकर उत्तर में ब्रजोद्धार कर भक्ति की धारा प्रवाहित की। कृष्णानंद महाराज ने ब्रज के बाजार में तब्दील होते स्वरूप पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि अब भक्ति के नाम पर लोग माया की साधना कर रहे है, जो गलत है। कार्यक्रम के अंत मे प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके पर साधु सन्तों के अलावा विशेष रुप से उपस्थित लोगों में गोपाल सखी, ब्रजाचार्य पीठ के प्रवक्ता गोस्वामी घनश्याम राज भट्ट, दिलीप भट्ट, प्रेम पीठाधीश चैतन्यकृष्ण ओझा, रोहित भट्ट, सतीश पाठक, अरुण भट्ट, सर्वेश तैंलंग, ठाकुर प्रसाद, मितुल भट्ट, ओम नमः शिवाय बाबा, ललित नारायण भट्ट, ईश्वरी पंडित, राजाराम पंडित, मुकेश पंडित, दाऊ, राजेश डॉक्टर फरीदाबाद इंद्र वकील, आनंद यादव आदि रहे।