
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। ऑपरेशन जागृति अभियान के अंतर्गत थाना पुलिस ने नंदगांव के ज्ञान का थोक में महिलाओं को जागरूक किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने ऑपरेशन जागृति के फेस चार के अंतर्गत निर्धारित छह बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
सोमवार को थानांतर्गत नंदगांव के ज्ञान का थोक में आयोजित ऑपरेशन जागृति अभियान कार्यक्रम के दौरान नंदगांव चौकी प्रभारी राहुल कुमार ने उपस्थित महिलाओं और बच्चियों को घरेलू हिंसा, झूठे मुकदमों के दुष्परिणाम, प्रेम संबंधों में घर से पलायन, साइबर अपराध, नशे के दुष्परिणामों से बचाव और पारिवारिक विघटन आदि विषयों पर जानकारी दी। कार्यक्रम में हेड कांस्टेबल महावीर सिंह, कांस्टेबल सुनील, कांस्टेबल विवेक और महिला कांस्टेबल सुधा ने उपस्थित रहकर महिलाओं और बच्चियों को जागरूक किया।