
95वें शहीद दिवस पर भगत सिंह राजगुरु सुखदेव को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
मथुरा(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। अखिल भारतीय साम्प्रदायिकता विरोधी समिति के तत्वावधान में स्थानीय भगत सिंह पार्क में शहीद-ए-आजम भगतसिंह राजगुरु और सुखदेव के 95वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
रविवार की सुबह से ही भगतसिंह की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। विभिन्न राजनीतिक दल और संस्थाओं की ओर से शहीद ए आजम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इंकलाब जिंदाबाद, कौमी एकता जिंदाबाद के नारों के बीच विभिन्न वक्ताओं ने क्रांतिकारियों की जीवनी और साहसिक कार्यो पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड शिवदत्त चतुर्वेदी ने और संयोजकता वैद्य मनोज गौड़ ने की। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार आजादी के आंदोलन की परम्पराओं और संविधान प्रदत्त लोकतान्त्रिक अधिकारों का गला घोंटने पर आमादा है। ऐसे में जनतंत्र, कौमी एकता, सामाजिक न्याय और समाजवाद के शहीदों के स्वप्नों को साकार करने के लिए सभी लोकतान्त्रिक धर्म निरपेक्ष समाजवाद में भरोसा रखने वालों की एकजुटता आवश्यक है। इस मौके पर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, किसान श्रमिक एवं वाम दलों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।
जिनमें सेनानी संगठन के वरिष्ठ कांग्रेसी बाबू रमेश चंद्र गर्ग, लोकतंत्र सेनानी वीरेंद्र अग्रवाल, उपेन्द्र नाथ चतुर्वेदी, सीपीआई के गफ्फार अब्बास एडवोकेट, सीपीएम के टीकेंद्र सिंह, मधुबन दत्त चतुर्वेदी एडवोकेट, कैलाश वर्मा, माले के का. गिरधारी लाल चतुर्वेदी, बुन्दा खान, अशोक सिंह चकलेश्वर, आशुतोष शर्मा, भारत सेठ, रवि सरीन, नशीर शाह एडवोकेट, बामनजी चतुर्वेदी, सरदार भीम सिंह, सज्जन क्रांति, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर, महानगर अध्यक्ष यतेंद्र मुकद्दम, कीर्ति कुमार कौशिक, अशोक शर्मा डॉन, उमाशंकर शर्मा, महेश चोबे, रमेश पंडित, रवि उपाध्याय, आशीष चतुर्वेदी, सुशील सागर एडवोकेट, पार्षद धनंजय चौधरी, पूरन सिंह, अर्पित जादोन, राकेश शर्मा, सुरेश शर्मा, अनवार फारूकी, अनूप गौतम, लाल जीत, इंद्रजीत गौतम, आशीष अग्रवाल, अवधेश शर्मा, जहीर आलम एडवोकेट, आम आदमी पार्टी के सुरेश सैनी, रवि प्रकाश भारद्वाज, विशेष चतुर्वेदी, देवेंद्र पाल, योगेश शर्मा, रुपेश धनगर, सोशलिस्ट अड्डा के पवन सत्यार्थी, सोरभ चतुर्वेदी, शिल्पी परिहार, मानसिंह यादव, शेर मोहम्मद, कुंवर पाल सैनी, यूनिस अब्बास, महेश चंद सैनी, ललित मोहिनी स्वरुप शर्मा, राकेश बघेल, केशव सिंह छोकर, सरदार अमरजीत सिंह एडवोकेट, परवेज आलम, गुरचरण सिंह, राधा चौधरी, चित्रा सिंह, दयाराम अशफाक रवि सिंह, भिक्की लाल शर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय है संचालन कामरेड गफ्फार अब्बास एडवोकेट ने किया।