
अबीर गुलाल के साथ होगी लड्डुओं की बरसात
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। लठामार होली से एक दिन पूर्व बरसाना में लड्डू होली खेली जाएगी जिसकी सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। लाडली जी मंदिर में क्विंटल लड्डुओं की बौछार श्रद्धालुओं पर की जाएगी। बरसाना की प्रसिद्ध लड्डू और लठमार होली में शामिल होने के लिए देशभर से श्रद्धालुओं ने यहां अपना डेरा डाल लिया है।

बता दें कि बरसाना की लड्डू होली के दिन दूरदराज से आए श्रद्धालु अपनी सामर्थ्य के मुताबिक लड्डुओं को श्री जी के चरणों में अर्पित कर भक्तों को लुटाकर होली का आनंद लेते है परन्तु इस बार प्रशासन द्वारा केवल मंदिर प्रांगण के अंदर ही लड्डू वितरण किए जाएंगे। इस दिन लठामार होली से एक दिन पहले नंदगांव से फाग खेलने का निमंत्रण भिजवाया जाता है और सखि रूप पांडा नंदगांव से वापस बरसाना लौटकर निमंत्रण स्वीकार होने की सूचना देता है तो इसकी खुशी में लड्डू होली खेली जाती है। लड्डुओं की बौछार के बीच श्रद्धालु इन प्रसादी रूपी लड्डुओं को पाने के लिए अपने दोनों हाथ ऊपर उठाकर लालायित नजर आते है।

शुक्रवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं का राधा रानी मंदिर पर दर्शनों के लिए पहुंचना शुरू हो जाएगा और शाम को लड्डू होली में शामिल होने के बाद अगले दिन लठामार होली का भी भरपूर आनंद लेंगे। लठमार होली को लेकर बरसाना को दुल्हन की तरह सजाया गया है । रंगीली चौक और उसकी तरफ आने वाली समस्त गलियों में रंगाई पुताई का काम किया गया है । लड्डू होली के लिए बरसाना में हलवाई ऑर्डर पर कई दिनों से लड्डू तैयार करने में जुट जाते है । हलवाई चिंटू और करन ने बताया कि हमारे बाबा भी लड्डू बनाने का काम करते थे। कई महीनों पहले लड्डू के ऑर्डर आ जाते है अबकी बार करीब 8 से 10 कुंतल लड्डुओं के ऑर्डर है।
