
बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बरसाना गांव और यहां की लठामार होली से विशेष लगाव है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री अक्सर बरसाना आते रहते हैं। इस बार भी आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लड्डू होली के अवसर पर बरसाना आएंगे और रंगोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री राधारानी मंदिर पर जाकर राधारानी के दर्शन भी करेंगे।

योगी आदित्यनाथ प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं जिनका बरसाना की भूमि और यहां की होली से खास लगाव है। वे मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए बरसाना आने वाले पहले मुख्यमंत्री भी हैं। इन्हीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरसाना की होली को रंगोत्सव के रूप में आयोजित करना शुरू किया है और इसका सरकारी स्तर पर प्रचार प्रसार भी किया है। जिसकी वजह से आज बरसाना की होली के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ चुकी है। यही नहीं, बरसाना में बड़ी संख्या में विकास कार्य भी कराए गए हैं जिसके कारण यह छोटी सी नगरी आज एक सुविधासंपन्न पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होती जा रही है। इस नगर के साथ साथ आसपास के गांवों को भी विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए नगर पंचायत का विस्तार करके नौ ग्राम पंचायतों को इसमें शामिल किया गया है।

इस बार भी इस रंगोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरसाना आएंगे। इस अवसर पर वे रोप वे से मंदिर जाएंगे जहां पर राधारानी का पूजन और दर्शन करेंगे। इसके बाद वे दोपहर एक बजे कस्बे के श्री राधा बिहारी इंटर कालेज में रंगोत्सव कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित जन समूह को संबोधित भी करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की सूचना से बरसानावासी भी बहुत उत्साहित हैं और वे उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार मुख्यमंत्री महोदय बरसाना के विकास के लिए कोई बड़ी सौगात देने की घोषणा कर सकते हैं।