बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। बसंत पंचमी के अवसर पर नगर के श्री राधा बिहारी इंटर कॉलेज में विद्यालय संस्थापक निकुंज प्राप्त राधा रानी के परम भक्त हरगुलाल बेरीवाला का 46वां पुण्य स्मृति समारोह विद्यालय के वार्षिकोत्सव के रूप में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।
सोमवार को आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे रहे तथा अध्यक्षता जगदीश जादौन ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह तथा आदर्श नगर पंचायत बरसाना के अध्यक्ष प्रतिनिधि पदम सिंह फौजी उपस्थित रहेl इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में स्टेट बैंक बरसाना की प्रबंधक आभा कुमारी, बृजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज बरसाना की पूर्व प्रधानाचार्य लच्छन कौर तथा पूर्व लिपिक जगदीश बाबू शामिल रहे। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में क्षेत्र के सात विद्यालयों के दो सौ से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में श्याम सुंदर जूनियर हाई स्कूल प्रथम स्थान पर, राधा रानी पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर तथा सरस्वती ज्ञान मंदिर बरसाना तृतीय स्थान पर रहेl सभी प्रतिभागी विद्यालयों को नगद पुरस्कार के रूप में 3100 रुपए, 2100 रुपए व 1500 रुपए क्रमशः प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान के लिए दिए गए। बरसाना आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग़ करने वाले सभी विद्यालयों को 500 -500 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गयाl विद्यालय परिवार द्वारा समस्त प्रतिभागियों को 1100-1100 रुपए का सांत्वना पुरस्कार तथा शील्ड प्रदान की गईl
विद्यालय के स्काउट के छात्रों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम को सफल बनाने में चंद्रपाल, डॉक्टर सुरेश सिंह यादव, शिव शंकर, कमलेश, दिनेश, डॉ. सत्य प्रकाश, इंद्रजीत, वाल्मीकि पांडे, शिव प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, यमुनेश गोयल, रामजीत, लोकेश, सत्येंद्र कुमार, ओम प्रकाश चौधरी, विनोद भारद्वाज, अतुल, राकेश, सुमनेश मिश्रा, सुखबीर, गौरव, महेश, सतीश का विशेष योगदान रहा। प्रधानाचार्य कमल कुमार गौड़ द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तथा धन्यवाद व्यापित ज्ञापित किया गयाl कार्यक्रम का संचालन नागेंद्र दुबे और शैलेंद्र मिश्रा द्वारा किया गयाl कार्यक्रम के अंत में समस्त छात्रों व अतिथियों को भोजन प्रसाद कराया गया l