बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। नगर में आयोजित होने वाले वार्षिक दंगल की रूपरेखा बनाने के लिए सर्वसमाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान दंगल के आयोजन हेतु कमेटी का गठन किया और तथा अन्य जिम्मेदारियों का वितरण किया गया।
राधाष्टमी के उपरांत आयोजित होने वाली बूढ़ी लीला के अंतर्गत लगाने वाले दंगल के आयोजन के लिए सर्वसमाज की एक बैठक का आयोजन शुक्रवार को नगर के चतुर्भुजी आश्रम में किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से दिनेश परमार को अध्यक्ष और महेश गौड़ को कोषाध्यक्ष चुना गया। रघुवीर यादव उपाध्यक्ष, गोकुलेश कटारा सचिव, हरिओम ठाकुर सह कोषाध्यक्ष, हरिओम शंकरा संयोजक, भोला पहलवान व्यवस्था प्रमुख, रणवीर ठाकुर प्रशासनिक प्रमुख तथा किशन सिंह चौहान मीडिया प्रभारी चुने गए। मोहन पहलवान, रोहन काका, भोला पहलवान, रमेश ठाकुर, पप्पू ठाकुर, बिहारी आढ़तिया, बुद्धा ठाकुर और राजवीर यादव रैफरी मंडल में चुने गए। राधेश्याम बघेल, महेंद्र परमार, बच्चू मेंबर, गोविंद मुनीम तथा नवल काका अन्य व्यवस्थाओं को संभालेंगे। दंगल के बारे में जनकारी देते हुए मीडिया प्रभारी किशन सिंह ने बताया की दंगल की आखिरी कुश्ती चेयरमैन प्रतिनिधि पदम सिंह फौजी द्वारा दो लाख ग्यारह हजार की कराई जाएगी और रुकने वाले पहलवानों के लिए भोजन व्यवस्था चतुर्भुजी आश्रम में भाजपा नेता महेश गौड़ द्वारा कराई जाएगी।