वृन्दावन (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। स्थानीय गोदा विहार मन्दिर स्थित ब्रज संस्कृति शोध संस्थान में ब्रज की देवालय कला साँझी को संरक्षण एवं प्रोत्साहन देने के लिए सहायक निदेशक अशोक कुमार गुप्ता विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) आगरा की अध्यक्षता में साँझी कलाकारों, कला गुरुओं तथा शिल्पकारों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में संवर्धन अधिकारी हस्तशिल्प मुक्तेश पाठक ने जानकारी देते हुए बतलाया कि भारत सरकार से ‘ब्रज की साँझी कला’ को जीआई टैग मिल गया है जिसके लिए ह्यूमन सोशल वेलफेयर सोसाइटी, हाथरस ने आवेदन किया था। उन्होंने कहा कि तकनीकी सहायक डॉ. रजनीकान्त के विशेष सद्प्रयासों से यह संभव हुआ ।
संस्थान के सचिव लक्ष्मीनारायण तिवारी ने कहा कि जीआई टैग मिलने से साँझी को विश्व स्तरीय पहचान मिलेगी। कलाएं भारत की सांस्कृतिक धरोहर हैं इनका संवर्धन होना आवश्यक है।
बैठक में वृन्दावनी कला गुरुओं के साथ साँझी कला के संरक्षण एवं इसे अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहन देने के लिए गम्भीर विचार मंथन किया गया। बैठक के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वस्त्र मंत्रालय के अधिकारी भी जुड़े उन्होंने साँझी के विकास के लिए मदद करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर साँझी कला गुरु विश्वजीत दास, ब्रजगोपाल गुप्ता चित्रकार, बी.एम. पाण्डेय, ह्यूमन सोशल वेलफेयर सोसाइटी हाथरस के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, अरुण शर्मा, गोपाल शरण शर्मा, राधारमण वशिष्ठ आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक का संयोजन संस्थान के सचिव लक्ष्मीनारायण तिवारी द्वारा किया गया I