विकास प्राधिकरण के सचिव के साथ वार्ता में किसानों ने किया जमीन देने से इनकार
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। नगर क्षेत्र के किसानों की 150 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर उस पर टाउन टाउनशिप विकसित करने की मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की योजना से बरसाना के किसानों ने अपनी असहमति जताई है। इस संबंध में किसानों तथा विकास प्राधिकरण के सचिव के मध्य हुई पहले दौर की बातचीत में किसानों ने जमीन देने से साफ इनकार कर दिया।
सोमवार को नगर के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में बरसाना में प्रस्तावित टाऊनशिप के लिए भूमि अधिग्रहण के संबंध में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव तथा नगर के किसानों के मध्य एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी ने किसानों को टाऊनशिप विकसित किए जाने की योजना को विस्तार से बताया तथा उन खाता संख्याओं की सूची जारी की जिनकी भूमि का अधिग्रहण किया जाना प्रस्तावित है। भूमि के बदले मिलने वाला मुआवजा सर्किल रेट का दोगुना बताया गया। इसके बाद विकास प्राधिकरण के सचिव ने किसानों से उनकी राय पूछी। किसानों की ओर से हीरालाल, लखन ठाकुर, हंडू ठाकुर, गोकुलेश कटारा एडवोकेट, रणवीर ठाकुर, हरिओम छौंकर, राजेंद्र ठाकुर, संजीव ठाकुर, मूलचंद छौंकर, सुंदर सिंह आदि ने अपने विचार रखे।
सभी किसान इस मुद्दे पर भूमि अधिग्रहण के खिलाफ रहे और उन्होंने साफ किया कि अधिग्रहण के लिए वे सहमत नहीं हैं। अपनी जमीनें बचाने के लिए वे हर संभव संघर्ष करेंगे।
वहीं प्रशासन ने भी साफ किया कि किसी भी किसान की जमीन जबरन नहीं ली जाएगी। किसानों की पूर्ण सहमति के बाद ही अधिग्रहण किया जाएगा।
मीटिंग हॉल के बाहर निकल कर किसानों ने विकास प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताया।