
राम बारात में श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के स्वरूप।
राममय नजर आई राधा की नगरी बरसाना
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। राधारानी कि नगरी बरसाना में मंगलवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम सहित उनके चारों भाइयों की बारात बैंडबाजों के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई। राम बरात का कस्बे में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वहीं मुख्य बाजार में सजी जनकपुरी में राम बारात का स्वागत किया गया।

कस्बे के भूमिया गली में चल रही पंद्रह दिवसीय रामलीला महोत्सव के दौरान मंगलवार को कस्बे में बड़े ही धूमधाम के साथ राम बरात निकाली गई। वहीं राम बारात के स्वागत के लिए जगह जगह तोरण द्वार बनाए गए। कस्बे को दुल्हन की तरह सजाया गया। शाम को कस्बे के मोहन निकुंज से बैंड बाजों की मधुर धुनों के बीच राम बरात प्रारंभ होते हुए सुदामा चौक से पुराने बस स्टैंड, बांस मौहल्ला होते हुए मुख्य बाजार में पहुची। जहां सजी जनकपुरी में भक्तों द्वारा दूल्हा बने चारों भाई राम, लक्ष्मण, भरत शत्रुधन पर पुष्प वर्षा कर आरती उतारी गयी। जनकपुरी में सीता जी भगवान श्रीराम के गले में जैसे ही वरमाला डाली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा।भगवान श्रीराम की बरात को देखने के लिए लोग मकानों की छतों पर एकत्रित थे। वहीं भगवान श्री राम के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज रहा था। जिससे राधारानी की नगरी राममय हो गई। कार्यक्रम में आदर्श रामलीला मंडल वृंदावन के अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी, थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल, पंडित बाबा, कृष्ण दयाल गौड़ ( कोका पंडित,) कमल गोयंका, मोहित अग्रवाल, मोहन बाबा, बिहारी ठाकुर, बॉबी खंडेलवाल, रवि सर्राफ, कार्तिक गौड़, देवांश गौड़, योगेश ठाकुर, आदि मौजूद थे।