बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। देश की आजादी का पर्व बरसाना में धूमधाम से मनाया गया। तमाम सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों पर तिरंगा फहराया गया। विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रभात फेरियां निकाली गईं। श्री बृजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य संध्या अग्रवाल ने, सरस्वती ज्ञान मन्दिर में प्रधानाचार्य राकेश शर्मा ने, प्राथमिक विद्यालय बरसाना देहात में भाजपा मंडल अध्यक्ष रनवीर ठाकुर ने तथा प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर में मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा बबलू बघेल ने ध्वजारोहण किया।
राधा बिहारी इंटर कॉलेज में फहराया गया तिरंगा
नगर के राधा बिहारी इंटर कॉलेज में 77वा स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
मंगलवार को विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं छात्रों ने प्रधानाचार्य कमल कुमार गौड़ के नेतृत्व में बरसाना देहात में जोशीले नारों के साथ तिरंगा हाथ में लिए हुए प्रभात फेरी निकाली, तत्पश्चात प्रधानाचार्य कमल कुमार गौड़ द्वारा ध्वजारोहण किया गया । ध्वजारोहण कार्यक्रम में मनोज कुमार शर्मा,ओम प्रकाश चौधरी व यमुनेश गोयल का विशेष सहयोग रहा। विद्यालय के शिक्षक ओम प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों द्वारा 10 पौधे जामुन व कदम के रोपित किए गए। तत्पश्चात विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्य ने उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक के संदेशों को छात्रों एवं शिक्षकों को पढ़कर सुनाया गया।
सहकारी समिति पर फहराया तिरंगा
सहकारी समिति व सहकारी संघ समिति पर सचिव हतेंद्र सिंह अध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा की अध्यक्षता में समस्त किसानों के साथ 77वां स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराया गया । इस अवसर पर सहकारी संघ समिति के उपाध्यक्ष देवकीनंद शर्मा, भीम सिंह प्रमुख, पीतम सिंह प्रधान, अंजनी शर्मा, राजपाल चौधरी, गोपाल प्रधान, अमरचंद, बलराम आदि मौजूद रहे।
थाना परिसर में थाना प्रभारी ने फहराया तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर बरसाना थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण बालियान द्वारा सम्मानपूर्वक थाना परिसर में झंडा फहराया गया ।
पदम फौजी स्पोर्ट्स एकेडेमी पर हुआ ध्वजारोहण
बरसाना क्षेत्र में स्पोर्ट्स के माध्यम से युवाओं में जागरूकता लाने के लिए अग्रसर पदम फौजी स्पोर्ट्स एकेडेमी के ग्राउंड पर चरण सिंह सैनी ने ध्वजारोहण किया।