भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अहमदाबाद टेस्ट मैच का चौथा दिन बेहद अहम है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के शुरुआती तीन दिन बल्लेबाजों के नाम रहे। भारत की ओर से शुमभन गिल ने तीसरे दिन करियर का दूसरा शतक जमाया जबकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं।
विराट से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है। कोहली पिछले 14 महीनों में पहली बार अर्धशतक जड़ने में सफल रहे। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट अर्धशतक पिछले साल जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। चौथे दिन रवींद्र जडेजा 30 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं केएस भरत ने भी 44 रन की बेहतरीन पारी खेली। भरत को लायन ने आउट किया। विराट कोहली ने टेस्ट में तीन साल से अधिक समय बाद शतक ठोका। वे 241 गेंद में यहां पहुंचे और पांच चौके लगाए।
कोहली ने नवंबर 2019 के बाद शतक लगाया है। लंच के बाद पहले घंटे में भारतीय बल्लेबाजों ने तेज खेल दिखाया। 145 ओवर के बाद स्कोर 5 विकेट पर 419 रन है। विराट कोहली 110 और अक्षर पटेल 14 रन बनाकर खेल रहे। भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 289 रन बनाए थे।
टीम इंडिया के लिए यह टेस्ट मैच जीतना बेहद जरूरी है. इस टेस्ट मैच को जीतकर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप के फाइनल में जगह बना सकती है.
(साभार : इंटरनेट)