बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। निकाय चुनाव नामांकन के पांचवें दिन बरसाना नगर पंचायत से अध्यक्ष और सभासद पदों के लिए कोई पर्चा नहीं भरा गया। हालांकि पर्चों की खरीद जारी रही। ज्यादातर प्रत्याशी विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा टिकटों की घोषणा किए जाने का इंतजार कर रहे हैं। अब पर्चा भरने के लिए मात्र दो दिन का समय बचा है ऐसे में इन दो दिनों में ही सारे पर्चे जमा किए जायेंगे।
शनिवार को गोवर्धन स्थित विकास खंड कार्यालय पर निकाय चुनाव के लिए पर्चों की बिक्री का क्रम जारी रहा। आज बरसाना से अध्यक्ष पद के दिन दो पर्चे खरीदे गए, जिन्हें मिलाकर अब तक बरसाना चेयरमैनी के लिए खरीदे गए पर्चों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। बरसाना नगर पंचायत के सभासद पदों के लिए आज 18 पर्चे खरीदे गए, जिन्हें मिलाकर अब तक खरीदे गए पर्चों की संख्या 66 हो गई है। अब तक बरसाना से चेयरमैनी का कोई भी पर्चा नहीं भरा गया है। सभासद पदों के लिए आज कोई पर्चा नहीं भरा गया जबकि शुक्रवार को सभासद पदों के लिए दो पर्चे जमा किए गए थे।
टिकट वितरण में हो रही देरी के कारण न केवल उम्मीदवार साथ ही आमजन में भी उत्सुकता बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया से लेकर गली मोहल्ले की तक में टिकट की ही चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग अपने अपने पक्ष के प्रत्याशियों को टिकट मिलने के दावे कर रहे हैं।