शैलेंद्र की यादों को संजोए विशेष बुलेटिन का भी हुआ लोकार्पण
मथुरा (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज) मशहूर गीतकार स्व. शैलेन्द्र को ब्रज के कवियों ने काव्यमय श्रद्धांजलि दी। उनके सदाबहार गीतों को सुन उपस्थित लोग गुनगुनाते हुए झूम उठे। मथुरा से लेकर मुंबई तक कवि शैलेन्द्र की स्मृति पर आधारित बुलेटिन का लोकार्पण किया गया।
जन सांस्कृतिक मंच और इंटेक ब्रजभूमि रीजनल चेप्टर के बैनर तले माँ सरस्वती हॉस्पिटल के ग्राउंड में कवि गीतकार स्व. शैलेंद्र की जयंती पर उनको समर्पित काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। मंच के अध्यक्ष डॉ. अशोक बंसल ने कविराज शैलेंद्र की मथुरा से जुड़ीं उनकी यादों और क़िस्सों विस्तार से परिचित कराया।
इस मौक़े पर काव्य-गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें भाग लेने वाले कवियों में डॉ. रूपा अग्रवाल, राहुल गुप्ता, अटल चतुर्वेदी, हृदयेश उपाध्याय, आकाश गौतम, सोहनलाल शीतल, अमर अद्वितीय, नेत्रपाल सिंह राघव आदि कवियों ने काव्य-पाठ किया।
इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद लोगों में उद्योगपति पवन चतुर्वेदी, मंच के संस्थापक सदस्य डॉ. हरवंश चतुर्वेदी, पत्रकार किशन चतुर्वेदी, मंच के पूर्व अध्यक्ष मुरारीलाल अग्रवाल, राजकिशोर अग्रवाल, सुनील आचार्य, रवि प्रकाश भारद्वाज, मुनीष भार्गव, संजय भटनागर, ब्रज ब्रेकिंग न्यूज के कार्यकारी संपादक विवेक मथुरिया, उपेंद्रनाथ चतुर्वेदी, राजेंद्र सिंह चौहान, नरेंद्र गौतम, गौतम गोयल, रितिका गोयल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आरके चतुर्वेदी ने, संचालन मंच के सचिव डॉ. धर्मराज सिंह और समाजसेवी कार्यक्रम के आयोजक दीपक गीयल ने सभी का आभार व्यक्त किया।