चतुर्थ स्मृति सम्मान समारोह में मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। ब्रज बरसाना के बालिका शैक्षिक उन्नयन में शिक्षाविद के रूप में श्रीकांत मिश्रा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। आज ब्रज बालाएं समाज की मुख्यधारा से जुड़ रचनात्मक उपस्थित दर्ज करा रही हैं। शिक्षा ही वह चाबी है जो हमें छोटे से बड़ा बनाती है।
यह विचार बुधवार को पूर्व सांसद कुंवर मानवेंद्र सिंह ने श्री ब्रजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव व शिक्षाविद स्व. श्री श्रीकांत मिश्र स्मृति सम्मान समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किये।
इस मौके पर कॉलेज की मेधावी छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रबंधक डॉ. ब्रजबिहारी मिश्र ने मुख्य अतिथि का स्वाफ़ा और पटुका के साथ स्वागत किया और कहा कि बालिका शिक्षा को रोजगारपरक बनाने के प्रयास को जल्द ही पूर्ण किया जाएगा। वार्षिकोत्सव के तहत छात्राओं ने ब्रज संस्कृति के रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियो से सभी का मन मोह लिया।
इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद लोगों में एडवोकेट संजय गोस्वामी, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष ठाकुर नवल सिंह राजावत, पूर्व प्रधानाचार्य लच्छन कौर, चौधरी भगवान सिंह, पोहप सिंह लम्बरदार, गोपाल बाबा, गिरिराज प्रसाद अग्रवाल, योगेंद्र सिंह छौंकर, किशन चौहन, सीमा गोस्वामी, मानसिंह, कन्हैया मिश्रा, यश गोस्वामी आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन सुमन शर्मा ने और आभार प्रधानाचार्य संध्या अग्रवाल ने व्यक्त किया।