प्रवीण गोस्वामी अध्यक्ष और दीनदयाल महामंत्री बनाए गए
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बरसाना इकाई का गठन बुधवार को कस्बे के श्याम कृपा गेस्ट हाउस पर संपन्न हुआ। इसमें प्रवीण गोस्वामी को नगर अध्यक्ष और कुंवर दीनदयाल को महामंत्री बनाया गया।
श्रीजी मंदिर मार्ग स्थित श्याम कृपा गेस्ट हाउस में व्यापारियों की बैठक जिला महामंत्री धर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में शुरू हुई। सर्वसम्मति से प्रवीण गोस्वामी अध्यक्ष, केशव अग्रवाल, भोला पंडित, बलराम सोनी, प्रभाकर श्रोत्रिय को उपाध्यक्ष, कुंवर दीनदयाल को महामंत्री, नितिन खंडेलवाल को कोषाध्यक्ष, ब्रजेश गौड़ को मीडिया प्रभारी, चंद्रभान खंडेलवाल को संगठन मंत्री, नरेश कुमार अग्रवाल, ठाकुर गिर्राज सिंह, मोहित अग्रवाल, जगदीश गोस्वामी, बनवारी अग्रवाल को मंत्री बनाया गया।
नव नियुक्त पदाधिकारियों को उनके पद के प्रति प्रतिबद्धता का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान प्रदेश मंत्री संजय गर्ग, सत्यनारायण अग्रवाल, महेश चंद शर्मा, गोकुलेश गोस्वामी, कमल गोयनका, मुकेश खंडेलवाल, राजू खंडेलवाल, खेमचंद खंडेलवाल, ओमप्रकाश शर्मा सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।