बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। नगर निकाय चुनाव में पर्चा भरने की प्रक्रिया शुरू हुए आज चौथा दिन थ। पिछले दिनों से छाई हुई उदासीनता आज कुछ काम हुई। भले ही अध्यक्ष पद का कोई प्रत्याशी अभी तक नामांकन के लिए नहीं पहुंचा पर दो सभासद उम्मीदवारों ने अपने पर्चे जमा किए। वैसे अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने कोई टिकट घोषित नहीं की है और इसी वजह से पर्चा दाखिल करने का कार्य रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। अलबत्ता पर्चे खरीदने का क्रम जारी रहा। साथ ही उम्मीदवार कागज पूरे करने की औपचारिकता में जुटे नजर आए।
शुक्रवार को नामांकन के चौथे दिन कार्य समाप्ति के समय तक बरसाना नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए कोई पर्चा नहीं भरा गया। वहीं सभासद पद के लिए दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया। पर्चा खरीदने की बात करें तो शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए दस पर्चे खरीदे गए, पिछले दिनों के मिलाकर अब तक अध्यक्ष पद के कुल 20 पर्चे खरीदे जा चुके हैं। वहीं सभासदों के लिए आज 22 पर्चे खरीदे गए, पिछले दिनों के मिलाकर सभासद पदों के लिए अब तक कुल 48 पर्चे खरीदे जा चुके हैं।
नामांकन की प्रक्रिया के लिए अभी तीन दिन बचे हैं। जितनी बड़ी संख्या में अब तक पर्चे खरीदे जा चुके हैं उससे यह साफ लगता है कि आगामी तीन दिनों में बड़ी संख्या में पर्चे दाखिल किए जायेंगे। वहीं, यह भी संभावना है कि शुक्रवार देर रात तक कुछ पार्टियां भी अपने टिकट घोषित कर दें।