जांच के बाद नि:शुल्क टॉनिक, सप्लीमेंट्स दिए गए
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। रविवार को श्रीराधा रानी रसोई बरसाना द्वारा मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर फरीदाबाद के डॉ. रोहित गर्ग के विशेष सहयोग से नौबारी चौबारी डभाला में बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच और देखभाल शिविर आयोजित किया। शिविर में 134 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के बाद सभी बच्चों को नि:शुल्क टेबलेट, टॉनिक और सप्लीमेंट्स उपलब्ध कराए गये।
स्वास्थ्य जाँच शिविर के बारे में जानकारी देते हुए श्रीराधा रानी रसोई के संचालक हरीश चंद्र कोहली ने बताया कि यह शिविर 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए आयोजित किया गया। इसी बीच 25-30 बुजुर्गों को भी उनके अनुरोध पर उपचार औऱ निःशुल्क दवा दी गई। श्री कोहली ने आगे बताया कि बरसाना सहित अष्ट सखियों के यहाँ लाड़ली जी कृपा और प्रेरणा से ब्रजवासियों के लिए सेवा कार्य समय समय आगे भी चलते रहेंगे।
इस मौके पर शिविर में ब्रजाचार्य पीठ के प्रवक्ता गोस्वामी घनश्याम राज भट्ट, बनवारी लाल गर्ग, डॉ. रोहित गर्ग, सन्दीप, जानकी, विशाखा जोशी, अंकुर कोहली फ़रीदाबाद, रोहित भट्ट, राजेश, मितुल, रूप किशोर आदि मौजूद रहे।