कथावाचक को ब्रज में नहीं घुसने दिया जाएगा
मुकदमा दर्ज करने को थाने में दी तहरीर
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। ब्रजमंडल के सन्त, ब्रज तीर्थ देवालय संघर्ष समिति एवं ब्रजवासियों के तत्वावधान में बुलाई बैठक में जन जन के आराध्य भगवान श्रीकृष्ण की आह्लादिनी शक्ति श्रीराधाजी पर व्यास पीठ से अनुचित टिप्पणी करने वाले कथावाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ़ जम कर आक्रोश व्यक्त किया गया। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में उक्त कथावाचक का बहिष्कार करने की बात कही। साथ ही कथावाचक का पुतला दहन कर बरसाना थाने में मुकदमा पंजीकृत करने के लिए तहरीर भी दी।
विदित हो कि पिछले दिनों कथावाचक प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह श्रीराधाजी के विषय के अनर्गल टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं तथा बरसाना के विषय में भी अनुचित बातें कह रहे हैं। उक्त वीडियो की जानकारी होने के बाद ब्रज के तमाम धर्माचार्यों ने उक्त कथावाचक का विरोध किया था पर इस विषय में अब तक कथावाचक द्वारा अब तक अपनी भूल तक स्वीकार नहीं की गई है। मंगलवार को वृंदावन, मथुरा, गोकुल, दाऊजी, गोवर्धन, नन्दगांव ,बरसाना, उंचागांव, मानपुर से सैकड़ों ब्रजवासी, सन्त रमेश बाबा के शिष्य सुनील सिंह, विनोद बाबा के शिष्य पंडित बाबा, ब्रज तीर्थ देवालय के अध्यक्ष रमाकान्त गोस्वामी व हरिओम शास्त्री आदि द्वारा नगर के सारादेवी अतिथि भवन में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें सभी वक्ताओं ने तथा कथित कथावाचक की भर्त्सना करते हुए कहा कि ब्रजवासियों के प्राणों की रक्षक व उनकी आराध्य के विषय मे अपूर्ण जानकारी व म्लेच्छ बुद्धि के साथ कि गई टिप्पणी से हिन्दू संस्कृति पर कुठाराघात करने वाले कथावाचक का ब्रज मण्डल में प्रवेश करने पर बैन लगाया जाए। साथ ही हमारी इष्ट का अपमान करने वाले का बहिष्कार करना चाहिए। ऐसे कथावाचक को राधा रानी व उनके उपासक एवं ब्रज जन व ब्रज वासियों से माफी मांगनी चाहिए। वही व्यास पीठ पर बैठने वाले कथावाचकों ने प्रदीप मिश्रा को शास्त्रार्थ करने की चुनौती देते हुए कहा कि जिसे भारतीय संस्कृति के ग्रंथों का ज्ञान ही नहीं वह राधा रानी को क्या जान सकता है।
सभा मे सर्व सम्मति से कथावाचक का पुतला दहन व मुकदमा दर्ज कराने के साथ कथावाचक का पूर्ण बहिष्कार करने पर सहमति बनी। इसके बाद युवा कथावाचक प्रदीप मिश्रा की शव यात्रा निकाल कर बाजार में पुतला दहन किया। इस दौरान आक्रोशित ब्रज वासियों ने जमकर नारेबाजी की। उसके बाद सभी ने थाने में जाकर प्रदीप मिश्रा के खिलाफ तहरीर थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल को दी। थाना प्रभारी ने सभी को आश्वस्त किया कि उच्चाधिकारियों के निर्णय के बाद मुकदमा लिखा जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता कृष्णानन्द तैलंग ने की। बैठक में रामभरोसे गोस्वामी, सत्यनायरण शर्मा, रमाकांत गोस्वामी, मधुसूदन पांडेय, मान मंदिर से सुनील सिंह, पंडित बाबा, प्रेम श्रोत्रिय,संजय दीक्षित गोकुल चेयरमेन, गोवर्धन चेयरमेन प्रतिनिधि मनीष लम्बरदार, बरसाना चेयरमेन प्रतिनिधि पदम फौजी, हरिमोहन गोस्वामी, कालीचरण पूर्ण प्रकाश कौशिक, आदि ने प्रदीप मिश्रा के खिलाफ विरोध में वक्तव्य दिए।