बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। नगर में भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की शोभायात्रा धूमधाम से गाजे बाजे के साथ निकाली गई। इस दौरान राधा की नगरी भगवान परशुराम के जयकारों से गुंजायमान हो उठी।
स्थानीय विप्र समाज द्वारा रविवार की शाम नगर में भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा से पूर्व सुदामा चौक स्थित पोद्दार भवन में भगवान परशुराम की विधिवत पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के उपरांत भगवान परशुराम की शोभायात्रा बैंड बाजों व डीजे की धुन पर निकाली गयी। युवा विप्रों ने बैंड बाजों व डीजे की धुन पर हाथों पर तलवार, फरसा लेकर भगवान परशुराम के जयकारे लगाते हुए नृत्य किया। शोभायात्रा सुदामा चौक से बाग मोहल्ला, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, बांस मोहल्ला होते हुए मेन बाजार, रंगीली गली होकर निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा कर आरती उतारी गई। शोभायात्रा में बच्चे, युवा तथा बुजुर्गों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। शोभायात्रा में भाजपा नेता प्रेम श्रोत्रिय, रूप चंद श्रोत्रिय, प्रवीण गोस्वामी, रसिक गोस्वामी, गिरधारी लाल श्रोत्रिय, परशुराम श्रोत्रिय, गोकुलेश कटारा, पप्पू गोस्वामी, प्रयाग राज शर्मा, कैलासी गौड़, दाऊजी गौड़, योगेश शर्मा, भोला पंडा, राकेश ब्रजवासी, गौरव शर्मा समेत सैकड़ों की संख्या में विप्र मौजूद थे।