बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान आईजी कालौनी से चोरी की योजना बनाते तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पकड़े गए आरोपियों के पास से दो चाकू व चोरी करने के उपकरण बरामद हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अरविंद कुमार निर्वाल उप निरीक्षक अवधेश कुमार पुरोहित रात्रि दो बजे कस्बे में गश्त लगा रहे थे कि कस्बे की बृषभान खिरक गौशाला के पीछे बनी आई जी कालौनी में चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े तीन चोर शुभम पुत्र पप्पू ,राहुल पुत्र पप्पू निवासी बांस मोहल्ला बरसाना व अशोक भंडारी पुत्र बुद्धा निवासी टांटिया मोहल्ला बरसाना को पकड़ा। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से दो चाकू, हथौड़ा, प्लास, सब्बल तथा आरी के दो ब्लेड बरामद किए।
थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल ने बताया कि आईजी कालौनी में काफी समय से शिकायत मिल रही थी कालौनी में रात्रि में कुछ लोग चोरी करने के लिए युवक घूमते है। रात्रि दो बजे के करीब तीन युवकों को कालौनी में घूमता देखा तो उनको पकड़ा उनके पास से चोरी करने के उपकरण व चाकू बरामद हुए। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।